खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ| प्रदेश के कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने शनिवार को कारागार मुख्यालय, लखनऊ में नव-नियुक्त डिप्टी जेलरों के अभिनंदन एवं प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी नव-नियुक्त डिप्टी जेलरों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह ने चयनित डिप्टी जेलरों के शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 33 डिप्टी जेलरों में से 12 बी.टेक, 1 एम.टेक, 4 बी.ए., 4 एम.ए., 10 बी.एससी. और 2 एम.एससी. हैं। उन्होंने बताया कि डॉo संपूर्णानंद संस्थान में नियमित रूप से अधिकारियों और जेल वार्डरों के लिए आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संस्थान में प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध संसाधनों में प्रशासनिक भवन, व्याख्यान कक्ष, व्यायामशाला, पुस्तकालय, चिकित्सालय, अतिथि गृह, इनडोर खेल परिसर, आडीटोरियम, अधिकारी छात्रावास, बंदीरक्षक छात्रावास, महिला छात्रावास, आवासीय परिसर, कंप्यूटर लैब और परेड ग्राउंड शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कारागार पी.वी. रमाशास्त्री, कारागार मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण, प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा नव-नियुक्त डिप्टी जेलर गण उपस्थित रहे।