|
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | उधारी में दिए गए लाखो रूपये वापस मांगने पर आरोपी ने अपने साले के द्वारा पीड़िता पर हमला करवा दिया था जिस पर पीड़ित ने थाने पर सुनवाई न होने के कारण पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त के समक्ष शिकायत है | ऊंच अधिकारी के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
नीलमथा शारदा नगर कैन्ट निवासी जानकी विष्ट पत्नी पवन सिंह के मुताबीक वर्ष 2021 में उतरठिया निवासी साजन मिश्रा पुत्र स्व0 शत्रुघन मिश्रा ने व्यापार करने के लिए कई बार में साढ़े सात लाख रुपये बतौर कर्ज के रूप में लिए थे और एक वर्ष में ब्याज संग वापस करने का वादा किया था लेकिन एक भी पैसा वापस नहीं किया | आरोप है कि जब उसने जनवरी माह में अपना पैसा वापस माँगा तो अपने साला विवेक पांडे को बुलाकर उसपर हमला करवा दिया जिसकी शिकायत उसने पीजीआई थाने पर की थी लेकिन थाने पर समझौता करा दिया गया और तय हुआ कि 30 जुलाई तक वह पचीस प्रतिशत कर्ज का पैसा वापस कर देगा | इस समझौते के बाद भी आरोपी अपने वादे से मुकर गया और उसे मात्र पचीस हजार रूपये ही दिए जिसपर पीड़िता ने थाने पर पुनः शिकायत की लेकिन पुलिस के बुलाने पर भी आरोपी नहीं आया | पुलिस के रवैये से असंतुष्ट पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी से शिकायत की है | अधिकारी के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने आरोपी एवं उसके साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
