Breaking News

युवक का शव मंदिर के पीछे पड़ा मिला

 

 

 

भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जताई

 

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 

 

बांदा, । तिंदवारी में बेंदा के काली देवी मंदिर के पीछे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फसल की कटाई करने गई महिलाओं की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनते ही आसपास के किसान मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मंदिर में दर्शन करने आए कोर्रा कनक के एक ग्रामीण ने शव की शिनाख्त कर बताया कि मृतक उसके गांव का युवक है। जिसके बाद स्वजन पहुंचे। भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है।थाना क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे बेंदा काली मंदिर के पास फसल की कटाई करने गई महिलाओं ने झाड़ी में एक युवक का शव देखा तो शोर मचाया। किसानों ने पूर्व प्रधान विवेक सिंह को जानकारी दी, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, बेंदा घाट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह पहुंचे। पहचान के लिए मंदिर के माइक से कराया एनाउंस पुलिस ने मंदिर में लगे माइक से शव की पहचान के लिए एनाउंस कराया। जिसके बाद दर्शन करने आए फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव निवासी रोहित व बृजलाल पहुंच गए। शव देख गांव के 38 वर्षीय बाबर उर्फ बउरा पुत्र स्व. प्रतिपाल सिंह के रूप में शिनाख्त की।सूचना पर भाई दिनेश पहुंचा। पुलिस को बताया कि भाई अविवाहित था और खेती में हाथ बंटाता था। वह रविवार को साइकिल से जौहरपुर में रहने वाले मौसिया प्रभुदयाल सिंह के घर जाने की बात कहकर निकला था। मंदिर में पूजा पाठ भी कराता था। दिनेश ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बेटे की मौत की खबर पाकर मां पुष्पपतिया का हाल बेहाल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!