संवाददाता लखनऊ
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घर मालिक ने युवती को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर्स ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 निवासी राजू की पुत्री मोहिनी को मृत अवस्था में लोहिया अस्पताल ले जाया गया था। विभूतिखण्ड थाने से आरक्षी मोनू राठी ने डेथ मेमो गोमतीनगर विस्तार को दिया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि मोहिनी बीते 15 दिन से सी-3 टॉवर एमआई रसल निवासी सरबजीत सिंह के घर पर मेड का काम कर रही थी। सरबजीत व उनकी पत्नी प्रीति दोनों बैंक में काम करते हैं। सरबजीत की पत्नी प्रीति ने बताया कि मृतिका तीसरी मंजिल पर धुलाई का काम कर रही थी। इसी दौरान व फिसलने से तीसरी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है व तफ्तीश शुरू की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।