लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में सोमवार को मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर हाथ को काम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में 28 कम्पनियों ने रोजगार मेले मे प्रतिभाग किया । रोजगार मेले का उद्घाटन आर एन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।एम ए खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि कम्पनियों ने 479 अभ्यर्थियों को कम्पनियो द्वारा 8000 से 25000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर जाॅब के आफर दिये । रोजगार मेले में लगभग 1496 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।