आशियाना पुलिस के बिगड़े बोल ‘कहा कि पहले चोर पकड़ेंगे फिर दर्ज होगा मुकदमा”।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना कोतवाली क्षेत्र के कासा ग्रीन के नजदीक देवीखेड़ा पुल के पास एक पान की दुकान का पीछे की दीवाल काट दुकान में घुस बेख़ौफ़ चोरो ने दुकान से लाखो रुपयों के सामान पार कर दिया जिसकी करतूत दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक को चोरी की जानकारी होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है लेकिन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पहले चोर को पकड़ने और फिर मुकदमा दर्ज करने की बात कह टरका दिया और मुकदमे से बचती नजर आ रही है।
आशियाना के ई/ 338सेक्टर आई निवासी दीपक शुक्ला ने बताया कि उनकी दुकान देवी खेड़ा पुल के निकट कासाग्रीन अपार्टमेंट के पास है। गुरुवार की रात करीब 3से 4 बजे के बीच चोर दुकान में घुसे,घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह दुकान खोलने पहुंचने पर दुकान में चोरी की जानकारी हुई। जिसमें करीब ढाई लाख रुपए का सामान चोर चुरा ले गए हैं। 112 नम्बर पर डायल करके पुलिस को सूचित कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है वहीँ पीड़ित का आरोप थाने पर मौजूद एक वर्मा दरोगा ने कहा कि पुलिस तुम्हारे हिसाब से काम नहीं करेगी पहले चोर पकड़ा जायेगा तब मुकदमा दर्ज होगा यह कह पीड़ित को थाने से चलता कर दिया। पीड़ित के मुताबिक बीते 2 अक्तूबर 2016 को भी दुकान में चोरी हो चुकी है। जिसकी सूचना पुलिस को दी थी। उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।