Breaking News

सिर चकराकर गिरा सिपाही,आया मालगाड़ी के नीचे, मौत

 

 

 

आगरा, । आगरा के राजामंडी रेलवे स्टेशन पर बीती शनिवार रात दुखद हादसा हो गया। ड्यूटी के दौरान जीआरपी जवान को चक्कर आ गए। वह संभल पाता, इससे पहले ही वह स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के पहियों के बीच में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इस दुखद हादसे के बाद जीआरपी जवानों में शोक की लहर है। जवान सिर्फ 33 साल का था। उसके दो बच्चे हैं।बिजनौर निवासी रिंगल कुमार राजा मंडी स्टेशन पर जीआरपी चौकी पर कांस्टेबल थे। शनिवार रात को साढे़ नौ बजे उनकी ड्यूटी राजामंडी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर दो पर थी। रात साढ़े नौ बजे दिल्ली-आगरा इंटरसिटी ट्रेन आई। तब कांस्टेबल रिगल प्लेटफार्म नंबर दो पर ही थे। इंटरसिटी ट्रेन के गुजरने के बाद 9.31 बजे पीछे से एक मालगाड़ी आई। मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी।रिंगल कुमार सिंह प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन से कुछ दूरी पर खडे़ थे। 9 बजकर 31 मिनट और 50 सेकेंड पर रिंगल कुमार की तबियत अचानक बिगड़ती है। वो अपने स्थान पर खडे़-खडे़ घूमने लगते हैं। चार सेकेंड चक्कर खाने के बाद उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वो प्लेटफॉर्म से नीचे ट्रेन के पहियों के बीच गिर पड़ते हैं।स्टेशन के गेट पर तैनात टीटीई घटना के वक्त भाग कर वहां पहुंचा। मगर, तब तक रिंगल कुमार पूरी तरह से ट्रेन के बीच फंसे थे। रिंगल के ऊपर से नौ डिब्बे गुजर चुके थे। भीड़ की मदद से उन्हें ट्रैक से उठाकर अस्पताल ले जाया गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनकी जीआरपी में अगस्त 2021 में पोस्टिंग हुई थी। वो 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। जीआरपी ने हादसे की सूचना उनके परिवार को दी। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर को जीआरपी लाइन में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गई।

About Author@kd

Check Also

शादी का झांसा देकर आरओ टेक्निशियन ने युवती का किया यौन शोषण,मुकदमा दर्ज

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती को प्रेम जाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!