Breaking News

जमीन के टुकड़े के लिए पिता को मारी गोली

 

अलीगढ़ : थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के गाव मूसेपुर जलाल में शनिवार शाम को युवक ने जमीन विवाद में पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हवाई फायर करते हुए फरार हो गया, जिसे कुछ देर बात ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीमारी के चलते पिता पूरी जमीन बेचना चाहता था। आधी बेच चुका था। युवक इससे सहमत नहीं था। वह उस समय हमलावर हुआ, जब परिवार व गाव के लोगों के सामने दोनों में सुलह-समझौते की बात चल रही थी।गाव मूसेपुर निवासी 50 वर्षीय सुनील सिंह तोमर चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। डेढ़ महीने पहले पिता राजेंद्र सिंह के देहात के बाद जमीन का बंटवारा हुआ, जिसमें सुनील के हिस्से में 12 बीघा जमीन आई। सीओ द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि करीब सात-आठ साल पहले सुनील के बड़े भाई वीरेंद्र की मौत हो गई थी। तभी से वह अपनी भाभी गायत्री के साथ रहता था। जबकि सुनील की पत्‍‌नी सपना व दो बेटे अलग रहते हैं। सुनील टीबी से पीड़ित था, जिसका इलाज भी चल रहा था। इसके लिए उसने अपने बच्चों से बिना पूछे छह बीघा जमीन भी आधी कीमत में बेच दी थी। बाकी बची जमीन भी बेचने की तैयारी में था। बड़ा बेटा सूरज इसका विरोध कर रहा था। इसके चलते दोनों में विवाद था। शनिवार को गाव में ट्यूबवेल के पास विवाद को निपटाने के लिए पंचायत हो रही थी। इसमें सिर्फ परिवार के लोग व कुछ ग्रामीण भी थे। शाम करीब साढ़े चार बजे बातचीत के दौरान सूरज ने जमीन न बेचने पर जोर दिया, तभी बाप-बेटे में कहासुनी हो गई। इस बीच सूरज ने तमंचे से गोली मार दी, जो कि सुनील के सीने में लगी। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहा मौत हो गई। इधर, लोगों में खौफ बनाने के मकसद ने सूरज ने दूसरा फायर किया और फरार हो गया। सीओ के अलावा एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत व इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मौके पर जाकर जांच की। शाम छह बजे सूरज को गांव में खेत से ही दबोच लिया गया।सूरज ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। बताया कि उनके पिता अपनी पूरी जमीन बेचना चाह रहे थे। इसका विरोध कर रहा था। उन्होंने बात नहीं मानी तो गोली मार दी। खुद ही थाने आकर सरेंडर करने वाला था।एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समाज व रिश्तेदार अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर आपके परिचित या आसपास कोई ऐसी बात सामने आ रही है, तो खुद से ही उसे सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। अन्यथा समय पर पुलिस को सूचना जरूरी देनी चाहिए, ताकि विवाद को सुलह-समझौते के आधार पर निपटा दिया जाए।जमीन के बंटवारे को लेकर बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या की है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गईं। गांव से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने जुर्म कबूल लिया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!