Breaking News

बंटवारे को लेकर छोटे ने बड़े भाई पर बरसाई गोलियां

 

मेरठ, । किठौर थाना क्षेत्र के गांव भटीपुरा में जमीन के बंटवारे को लेकर छोटे ने बड़े भाई पर गोलियां बरसा दीं। जिससे एक गोली लगने के कारण बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल को मेरठ अरबन हास्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और आरोपित को हिरासत में ले लिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।भटीपुरा निवासी ईश्वर सिंह के पास 20 बीघा जमीन थी। जिसमें से तीनों बेटे राजेन्द्र उर्फ टीटू, सतीश व सुभाष में पांच-पांच बीघा जमीन बांट दी। सतीश की दुर्घटना में मौत के बाद उसकी पत्नी को जमीन मिल गई, जबकि पिता के हिस्से की पांच बीघा जमीन को लेकर सुभाष व राजेन्द्र उर्फ टीटू में काफी समय से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार दोपहर छोटे भाई सुभाष ने राजेन्द्र पर गोलियां बरसा दी। एक गोली चेहरे पर लगने के कारण सुभाष घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित द्वारा तीन फायर किए गए। कार्यवाहक थाना प्रभारी गिरीश यादव का कहना है कि पत्नी आरती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा आरोपित सुभाष को भटीपुरा चौराहे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के पास से एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!