हमीरपुर मौदहा आईपीएल में सट्टेबाजी, भ्रष्टाचार, नशाखोरी और ग्लैमर का कौकटेल ज्यादा होता है देश व समाज के लिए चिंता की बात है कि आखिर आईपीएल के पीछे कौन सा पागलपन है जो भीड़ स्टेडियमों की ओर भाग रही भ्रष्टाचार के बाद भी आईपीएल की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. क्रिकेट में स्पौट फिक्ंसग की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही जांच में बेईमानी, भ्रष्टाचार सामने आने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का जोश उफान पर है इस बार 20 मार्च को शुरू हो रहा है आईपीएल और मौदहा के स्टोरी इस बार अपने मोबाइलों से सीधा सट्टा लगाने के लिए तैयार हैं ऑनलाइन सट्टा मोबाइलों के द्वारा खेला जाएगा जिससे छोटे गांव में भी जोर शोर से आईपीएल की लहर है मौदहा कस्बे में आईपीएल आते ही कस्बे में चोरियां बढ़ जाती हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है*
