Breaking News

सीडीओ ने पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

 

 

रायबरेली – पोषण अभियान के अंतर्गत विगत 21 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक पोषण पखवाड़ा भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है जिसका औपचारिक शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार द्वारा बचत भवन में रिबन काटकर किया गया। गर्भवती/धात्री महिलाओ किशोरियों बच्चों मे कुपोषण व एनिमिया की दर में कमी लाने व इनके स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा दो पोषण पखवाड़ा रथ की व्यवस्था की गई है इन रथों को मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार बचत भवन के सभागार के प्रांगण से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। पोषण रथ नगरी क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चैराहा/सुपर मार्केट/तिलिया कोट/कहारों का अड्डा/खाली सहट आदि क्षेत्रों में तथा छतोह, सलोंन डीह के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पखवाड़ा रथ जाकर गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं/नवजात शिशुओं 0 से 5 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में जन जागरूकता कार्यक्रम कराया जाएगा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्यतः विगत 21 से 27 मार्च 2022 तक 0 से 5 साल तक के बच्चों का वजन और लंबाई करते हुए बच्चों के पोषण स्थिति की जांच की जायेगी, उसके बाद 28 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक किशोरी बालिकाओं, महिलाओं, धात्री महिलाओं व बच्चों में एनीमिया की जांच/रोकथाम उपचार आदि किया जायेगा तथा एनिमिया प्रबंधन करना विषयों पर विभिन्न विभागों यथा बाल विकास विभाग/पंचायती राज/बेसिक शिक्षा/जल निगम आदि विभागों के समन्वय से पोषण पखवाड़ा संपन्न कराया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बाल विकास पदाधिकारी व मुख्य सेविका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे वर्ल्ड विजन संस्था के विकास बाबू यूनिसेफ से अनीता आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!