खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान
उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मीडिया कर्मी बताकर लोगों को डराते-धमकाते हुए अवैध वसूली किया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से प्रेस कार्ड, न्यूज चैनलों के माइक, विजिटिंग कार्ड, पैन कार्ड और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम एक का नाम अंकित पुत्र योगेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम चूनसा, थाना बाबरी, जनपद शामली
दुसरे का नाम गुलफाम सैफी पुत्र आस मोहम्मद, निवासी ग्राम अटूटा, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़ पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी गाड़ियों पर प्रेस लिखवाकर, मीडिया का झूठा रौब दिखाते हुए आम जनता और दुकानदारों से धमकाकर उगाही करते थे। इनकी गिरफ्तारी बदरखा पुल के पास चेकिंग के दौरान की गई है। दोनों के खिलाफ मु.अ.सं. 349/2025, धारा 308(5), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है बरामदगी में शामिल विभिन्न चैनलों के प्रेस कार्ड व माइक विजिटिंग कार्ड, पैन कार्ड 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस अंकित का लंबा आपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकित के खिलाफ उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत व हापुड़ जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इनमें से कुछ प्रमुख मुकदमे: 302 IPC (हत्या) – थाना आदर्श मंडी, शामली
307 IPC (हत्या का प्रयास) – कई थानों में 392/386 IPC (डकैती, वसूली), गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट साइबर अपराध और मीडिया के दुरुपयोग से जुड़ी धाराएं – बागपत व मेरठ में पुलिस टीम का सराहनीय योगदान इस सफल कार्रवाई में थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में उ0नि0 रमेश चन्द, नितिन कुमार, राहुल अत्री, म0उ0नि0 चित्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे पुलिस की अपील जनता से अपील की गई है कि वे स्वयं को पत्रकार बताकर दबाव बनाने वाले संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस मीडिया की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसे फर्जी तत्वों पर कठोर कार्रवाई कर रही है।
