रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई (जालौन)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र में सोमवार को बाग की रखवाली करने वाले नत्थू कठेरिया 80 वर्ष का शव बाग से दूर नाले में मिला था। जिसका पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। जहां से मंगलवार को वृद्ध के शव को अंतिम क्रिया हेतु परिजनों को सौंप दिया गया था। बताया जाता है कि जैसे की परिजन वृद्ध का शव लेकर सिरसा कलार चैराहे पर आये तो उन्होंने वृद्ध की हत्या करने का आरोप लगाते हुये मदारीपुर-कालपी मार्ग पर जाम लगा दिया। उधर जैसे ही मामले की सूचना सिरसा कलार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और जाम लगाये ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम लगाये ग्रामीण बार-बार वृद्ध की हत्या किये जाने की बात कहते रहे। इसके बाद थानाध्यक्ष मामले की जानकारी सीओ जालौन संतोष कुमार को दी तो वह मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर मामले का पटाक्षेप हुआ। परिजनों ने शव को रोड पर रख लगाया जाम
परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस से लौटने के बाद शव को सिरसा चैराहे पर रखकर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे परिजनों का कहना है कि वृद्ध की हत्या हुई है और हत्या का खुलासा जल्द से जल्द हो उनका कहना है वृद्ध के साथ लूटपाट हुई उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई जाम लगने से कालपी में मदारीपुर मार्ग बाधित हो गया मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिरसा कलार दिव्य प्रकाश तिवारी ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों की दी सूचना मिलते ही मौके पर सीओ जालौन संतोष कुमार पहुंचे और उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया।
फोटो परिचय—
शव को ठिलिया पर रख जाम लगाये ग्रामीण।