एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया है कब्जे से पांच अवैध 32 बोर की पिस्टल व 32 बोर की मैग्जीन बरामद की गई है।
रिपोर्ट सुरेंद्र कुमार प्रजापति
ख़बर दृष्टिकोण को
लखनऊ।लखनऊ एसटीएफ ने मुखबिर कि सूचना पर एक अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरहो के एक शतिर को गिरफ्तार किया गया है।कब्जे से पांच अवैध 32 बोर की पिस्टल व 32 बोर की मैग्जीन एक मोबाइल फोन दो पहिया वाहन बरामद हुआ है।धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर कि सूचना पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरहों का एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए शातिर ने अपना परिचय नीतेश भारती पुत्र भगवान निवासी चन्दावर, थाना मनियर, जनपद बलिया
के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिर ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जो अवैध असलहो की तस्करी करता है। यह मध्य प्रदेश व बिहार राज्य से 10 से 12 हजार में अवैध पिस्टल खरीदता है, जिसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 25 से 30 हजार रूपये में बेचता है। जिससे काफी मुनाफा होता है। पूर्व में भी अवैध शस्त्र तस्करी के आरोप में जनपद बाराबंकी से जेल जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना-चिनहट जनपद लखनऊ में मु०अ०सं० 259/24 धारा-3/5/8/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।