कोंच- मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को फाइनल मैच बीएसएस क्रिकेट एकेडमी एवँ वेद व्यास इंद्रा एकेडमी के बीच आयोजित किया गया जिसमें औरैया की टीम ने विजय रही।
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को एसपी रवि कुमार पहुचे वहां उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोगो को खेल खेलने है तो उसके लिए समय देना पड़ेगा,किसी भी कार्य को करने के लिए समय तो देना ही पड़ेगा,खेलने के साथ पढ़ाई भी जरूरी है कोई भी कार्य को करने के लिए समय समय को बांटना जरूरी है समय आपके के लिए बहुत ही ज्यादा कीमती है समय दुरुपयोग न करें,आप लोगो आगे बड़े किसी भी कार्य को मन लगाकर करें इस मौके फाइनल मैच 20 ओबर का रखा गया था वही वेद व्यास इंद्रा एकेडमी कापली में कुल 33 रन बनाए एवँ बीएसएस क्रिकेट एकेडमी औरैया ने कालपी की टीम को 9 बिकीट से विजेयता रही इस दौरान सुरेश निरंजन भैया जी,विज्ञान सीरौठिया,प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव,एम्पायर प्रशांत श्रीवास्तव, उत्तम विश्वकर्मा,सहित कई लोग मौजूद रहे।