ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
भारत देश के लखनऊ शहर के लोकप्रिय सांसद एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एवं महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में लखनऊ शहर की नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुदृढ किये जाने के उद्देश्य से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के तहत इंटरग्रेटेड प्रोजेक्ट के अर्न्तगत डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन, एकत्र कूडे का शिवरी प्रोसेसिंग प्लान्ट तक सेकेण्ड्री परिवहन, रोड स्वीपिंग, ड्रेन क्लीनिंग एवं एमआरएफ स्टेशन व ट्रान्सफर स्टेशन के संचालन व रख-रखाव हेतु प्रारंभ किये जाने वाले कार्यों का शुभारंभ किया गया | नगर निगम द्वारा शहर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं सफाई व्यवस्था को इन्ट्रीगेट करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य की पूर्ति हेतु बीते दिनों शहर के आठ जोनो को तीन पैकेजो में विभाजित करते हुए निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की गई।संस्था द्वारा नगर के समग्र सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक घर एवं प्रतिष्ठिानो से सेग्रीगेटड कूडा उठाने के साथ-साथ सडको व पटरी की सफाई, नियमित रूप से नाली की सफाई, कूडे को ट्रान्सफर स्टेशन एवं एम०आर०एफ० स्टेशन तक लाना एवं उसका शिवरी प्लान्ट तक परिवहन करने आदि का कार्य सम्मलित है। उक्त के अतिरिक्त ट्रान्सफर स्टेशन का निर्माण एवं संचालन का कार्य भी संस्था को ही करना है। साथ ही उक्त सेवायों के लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज को भी एकत्र करना है। प्रथम चरण मे मंगलवार को जोन 04 के लगभग 150 जीरो इमिसन ई वीकल्स का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर योजना में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को कम्पनी एक्ट के तहत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ भविष्य के देयको मे मिलने वाले समस्त लाभों का शत-प्रतिशत ससमय दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल के अतिरिक्त सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आन्नद द्विवेदी ,पार्षदगण, हैदराबाद के पूर्व नगर आयुक्त एवं एमएसडब्ल्यू के वर्तमान अधिकारी आर मोहन राव ,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ,समस्त अपर नगर आयुक्त ललित कुमार,पंकज श्रीवास्तव, डाo अरविंद कुमार राव एवं अरुण कुमार गुप्ता एवं मुख्य अभियंता मौजूद रहे।