पत्नी के मायके से न आने पर दुखी होकर ट्रेन के सामने कूद गया
पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
महोबा, । पत्नी के मायके से न आने पर दुखी होकर पति ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। वहीं मृतक के पिता ने थाने में दी तहरीर में अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप उसकी ससुराल वालों पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महोबकंठ थाना क्षेत्र के बरेंडा गांव निवासी देवकी के पुत्र 36 वर्षीय रामसिंह का विवाह करीब 17 साल पहले गांव भदर्रा थाना हरपालपुर जिला छतरपुर मप्र की ममता के साथ हुआ था। युवक रामसिंह की पत्नी बीते साल जून माह से अपने मायके में ही अपने 13 साल के पुत्र के साथ रह रही है। इधर एक दो बार वह उसे विदा कराने को गया लेकिन पत्नी ने आने से मना कर दिया। युवक के पिता ने बताया कि इधर कई दिनों से उसका पुत्र बहुत परेशान था। सोमवार को उसका शव दिदौरा चौकी के पास रेलवे पटरी के किनारे छत विक्षत हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने महोबकंठ पुलिस को घटना की सूचना दी थी। पुलिस से मिली जानकारी पर देवकी मौके पर पहुंच कर मृतक की अपने पुत्र रामसिंह के रूप में पहचान की थी। उसका आरोप है कि उसके पुत्र को ससुरालियों ने मारा है। पहले भी कई बार वह लोग धमकी दे चुके हैं। महोबकंठ थाना प्रभारी बीरेंद्र प्रताप ने बताया कि घटना देख कर लगता है कि युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दी है, पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।