Breaking News

डीएम-एसपी ने तीन माह विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के दिये निर्देश

 

 

रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपर मुख्य सचिव निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त एसडीएम, सीओ एवं आबकारी की संयुक्त टीम को निर्देश दिये है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न उल्लिखित बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की अपेक्षा करते हुए सघन एवं आकस्मिक जांच हेतु 86 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा है कि 05 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध मदिरा के परिवहन, निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाते हेतु समस्त तहसीलवार 6 टीमो का गठन किया गया है। आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य किया जाना है। जिसमें समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक एवं आबकारी निरीक्षक नियुक्त किये गये है।

 

संवाददाता अमरेंद्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!