ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
गणेशगंज थाना नाका हिंडोला लखनऊ के पास के पास पेड़ में फेस कौआ को काफी मशक्कत कर के सकुशल उतार कर शिकायत करता को सुपुर्द किया।
लखनऊ के थाना नाका हिंडोला स्थित गणेशगंज के पास एक ऊंचे पेड़ में कौआ फसा होने की सूचना फायर ब्रिगेड यूनिट को प्राप्त होई मौके पर पहुंचे फायरमैन बलबीर सिंह मय यूनिट सहित तत्काल उपरोक्त हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से कौवे को जीवित पेड़ से उतरा गया तथा सूचना करता को सुपुर्द किया गया