पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा
बदायूं , यूपी के बदायूं में रहने वाले एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे के जरिए लटकता मिला।शव को फंदे से लटकता देख जहां कामगार महिला की चीख निकल गई। वहीं क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खलबली मच गई। हालांकि इस मामले में बैंक मैनेजर द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला जालंधरी सराय में मोहम्मद आसिम के मकान में करीब दस दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा जोगीपुरा ब्रांच के मैनेजर आए थे।पश्चिम बंगाल ओके जिला वर्धमान निवासी सैयद युसूफ अली उनके मकान में रह रहे थे।रविवार रात मोहल्ले के लोगों व मकान मालिक ने उन्हें अपने कमरे में जाते देखा था।इसके बाद सोमवार को सुबह उनका कमरा नहीं खुला और नहीं वह ड्यूटी के लिए गए।इस बीच उनके घर काम करने वाली महिला आई तो उसने अंदर जाकर देखा तो उसकी चीख निकल गई। कामगार महिला के चिल्लाने पर लोग उनके कमरे की तरफ पहुंचे जहां अंदर का दृश्य देखकर वह भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए। कमरे में सैयद युसुफ अली का शव फंदे के जरिए लटक रहा था।मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।इसके साथ ही उनके नाम पते के आधार पर घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी है।