Breaking News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहुओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

मोहनलालगंज लखनऊ

 

 

 

मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की आशा बहुओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सामुदा यिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलाल गंज में धरना-प्रदर्शन किया। आशा बहुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। गेट बंद हो जाने से चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित रही मरीजों को इलाज भी नहीं मिल पाया इलाज ना मिल पाने पर मरीजों के साथ आये तीमारदार उग्र हो गए तीमारदारों व आशा बहुओं के बीच नोकझोंक शुरू हो गई मामला बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ आशा बहुओं ने कहा यदि हमारी मांगों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया या कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आशा बहुएं प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगी। बताते चलें आशा बहुओं ने मानदेय समेत ग्यारह सूत्रीय मांगे स्वास्थ्य विभाग के सामने रखी हैं आशा बहुओं का कहना है कि दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी आशा बहुओं को उचित मानदेय नहीं मिल रहा है कोरोना समय में भी आशा बहुओं ने बिना अपनी जान की परवाह किए हुए लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देती रही बावजूद इसके सरकार ने आशा बहुओं पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की आशा बहुओं ने अस्पताल गेट पर ताला बंद करके जब प्रदर्शन किया प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशा बहुओं को समझाते हुए अस्पताल के गेट खुलवाएं

आशा बहुओं व तीमारदारों के बीच हुई नोकझोंक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट बंद करके प्रदर्शन कर रही आशा बहुओं व इलाज कराने आए मरीजों के तीमारदारों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई दूरदराज से इलाज कराने आए मरीजों को जब अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया गया तो तीमारदार उग्र हो गए आशा बहुओं व तीमारदारों के बीच नोकझोंक होने लगी वही मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस बुलाई पुलिस के आने के बाद आशा बहुओं ने अस्पताल का गेट खोल दिया तब जाकर तीमारदार शांत हुए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!