शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर का मामला
प्रयागराज, । प्रयागराज में एक और हत्या हो गई। शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर में शनिवार रात वार्डब्वाय पंकज पटेल की गला रेत कर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन संजय पटेल जिसके साथ नवाबगंज से यहां आया था और उसके साथ होली पर शराब पी थी उस शख्स की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस कालेज के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।वार्डब्वाय पंकज पटेल के पिता रामराज की मौत हो चुकी है। वह नवाबगंज के सारीतारा गांव का मूल निवासी था। उसकी ससुराल फाफामऊ में है। बताया जाता है कि पंकज पटेल मेडिकल कालेज परिसर के अंदर कालोनी में कमरा नंबर चार में रहता था। यहीं पर पत्नी और बच्चे भी थे। पत्नी बच्चे के साथ 15 मार्च को होली मनाने के लिए अपने मायके चली गई थी।
