मेरठ,। तीन दिन पूर्व रामराज के समीप गंग नहर में डूबे युवक का शव गोताखोरों ने रविवार सुबह घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर ढूंढ निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन स्वजन ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। जिस पर पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।बहसूमा क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर निवासी 22 वर्षीय राजन पुत्र पुत्र स्व.पीतम सिंह घर में किसी बात पर स्वजन से कहासुनी के चलते गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे रामराज के समीप मध्य गंग नहर में कूद गया था। छलांग लगाते हुए किसी ने उसे देख लिया था और घर पर सूचना दी थी। तभी से स्थानीय गोताखोर व मोटरबोट के द्वारा उसकी गंगा में तलाश की जा रही थी। रविवार सुबह उसका शव पांच किलोमीटर दूर खेड़ी पुल के पास बरामद हो गया। पुलिस ने शव निकलवाया। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के स्वजन ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। एसओ मुकेश चौधरी का कहना है शव स्वजन को सौंप दिया गया।
