गोण्डा। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर में होली पर्व पर गोण्डा-डेहरास मार्ग स्थित रेशम फार्म के पास होली खेलने के दौरान नशे में धुत बाइक सवारों की दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल बताए जाते हैं। घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बेनपुरवा खरगू चांदपुर गांव निवासी संजू सिंह पुत्र जमुना सिंह, महेश सिंह पुत्र शमशेर सिंह, लोखड़िया बेलवा नोहर गांव निवासी मोहित तिवारी पुत्र राम प्रवेश तिवारी एक बाइक पर तथा दूसरी बाइक पर गुलाम पुरवा गांव निवासी सुरेन्द्र तिवारी पुत्र प्रहलाद बक्सी पुरवा करनपुर गांव निवासी महादेव यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद और अमरीश तिवारी पुत्र मुरारी बैठे थे। दोनों बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक के नीचे दबे लोगों को उठाया और कोतवाली देहात की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छह लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने अमरीश तिवारी और महेश सिंह को मृत घोषित कर दिया,जबकि चार लोगों का इलाज चल रहा है।आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे। जिनकी तेज रफ्तार होने की वजह से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद दो लोग बाइक के नीचे दब गए और चार युवक दूर जाकर गिरे। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनो लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।