*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*गोला खीरी* भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी पूरी ताकत और जोश के साथ जारी रहा। यह प्रदर्शन दिव्यांगजन की मूलभूत समस्याओं जैसे रोज़गार, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, एवं दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए। किया जा रहा है। हालांकि धरने को दो दिन बीत चुके हैं, तहसील गोला का कोई भी अधिकारी अभी तक वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है, जिससे प्रदर्शनकारियों में नाराज़गी देखी गई। इसके बावजूद यूनियन के पदाधिकारी और प्रदर्शन में शामिल दिव्यांगजन का हौसला कमजोर नहीं हुआ है। इस आंदोलन को मजबूती देने के लिए आज धरना स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमनदीप सिंधु ने मंच से खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि,”जिस तरह हम किसानों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, वैसे ही अब दिव्यांग भाई-बहनों के हक की भी आवाज बुलंद करेंगे। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, संघर्ष जारी रहेगा।”धरने में आज प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में मोहम्मद जावेद, अमित कुमार, रियाजुद्दीन, राजेश मौर्य (सभासद), तिलकराम वर्मा, जहीर भाई, सर्वेश कुमार, सर्वेश अर्कवंशी, अल्ताफ, हबीब, दिनेश, राहुल वर्मा समेत कई दिव्यांगजन शामिल रहे। यूनियन ने प्रशासन से जल्द से जल्द वार्ता कर समस्याओं के समाधान की मांग की है, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक रूप देने की चेतावनी दी गई है।
