अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
अभियान तालगांव सीतापुर थाना कोतवाली ताल गांव के उप प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद्र तिवारी यस आई कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा कांस्टेबल दीपक शुक्ला कांस्टेबल सतीश चंद्र द्विवेदी कांस्टेबल विपिन कांस्टेबल महेश प्रदीप आरक्षी महिला आरती शर्मा के द्वारा क सरेला चौराहे पर संदिग्ध वाहनों का सघन तरीके से तलाशी अभियान का कार्य चलाया गया और फ्लैग मार्च करके लोगों से अपील की गई कि सभी लोग क्षेत्र में शांति बनाए रखें अमन चैन बना रहे वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई सभी पुलिसकर्मी संपूर्ण चौराहे पर फ्लैग मार्च करके लोगों को बताया कि सभी लोग चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और अपने अपने दस्तावेज लेकर चले अवैध किसी प्रकार की कोई भी सामग्री साथ में लेकर न चलें अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
