खबर दृष्टिकोण । धीरज द्विवेदी
लखनऊ । तालकटोरा । मे अनियंत्रित कार ने कई गाड़ियो को टक्कर मार कर तीन लोगो को घायल कर दिया ।तालकटोरा के एम आई एस चौकी के पास एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर एक महिला समेत दो युवक हुए गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस ने कार चालक और कार को थाने भेजा । वही घायलों को भेजा उपचार के लिए आनन फानन मे हास्पिटल भेजा गया ।
राजाजीपुरम बुधवार शाम पांच बजे जलालपुर की तरफ़ से आ रही तेज रफ़्तार कार एस्टर यू पी 32 एन डी 7436 ने एम आई एस चौकी के पास जा रहें ई रिक्सा , साइकिल और मोटर साइकिल पर मारी पिछे से जोर दार टक्कर जिसमे ई रिक्सा के परखच्चे उड़ गए । रिक्शा चालक राकेश सोनी उम्र 30वर्ष निवासी भरतपुरी तालकटोरा, और उसमे बैठी 45 वर्षीय महिला प्रीती निगम बालागंज गम्भीर रूप से घायल हो गए । वही साईकिल सवार युवक ऋषभ दिक्षित उम्र 17वर्ष भी हुआ गम्भीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस ने नसे की हालत में कार चालक हर्ष अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी सी ब्लॉक को कार समेत पकड़ के थाने ले आई । वही तीनों घायलों को इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल भेजा गया । जिसमे घायल महिला और रिक्शा चालक की हालत गंभीर होने के कारण भेजा गया ट्रामा सेन्टर भेजा गया ।
वही इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
