कांग्रेस के जिला स्तरीय ज्ञापन में कलेक्ट्रेट में नहीं जुट सके एक दर्जन कांग्रेसी
वी॰पी॰ चतुर्वेदी जनपद जालौन
उरई जालौन —जनपद के किसानों को सुगमता के साथ खाद उपलब्ध करवाये जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज बुधवार को दर्जन भर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से एसडीएम को भेंट किया। राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में लिखा है कि किसानों की खाद्य की किल्लत को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया जा रहा है जिसमें किसानों को यदि समय रहते खाद्य न मिली तो देश प्रदेश एवं जिले का अन्नदाता की स्थिति बहुत ही दयनीय हो जायेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी वर्तमान केन्द्र एवं राज्य सरकार की होगी। जबकि खाद्य को लेकर आये दिन किसानों द्वारा मांग की जा रही है इसके बाद भी समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश और जनपद के किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि खाद्य की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करवाया जाये।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया सुरेन्द्र सिंह सरसेला पूर्व विधायक प्रतिनिधि कालपी शहर कांग्रेस अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष राजीवनारायण मिश्रा बाबू खां मंसूरी मो. सामी सिददीकी धीरेन्द्र शुक्ला गुलाब खां चौ॰ शयामसुन्दर पूर्व जिलाध्यक्ष, अमित पाण्डेय सिद्धार्थ दिवौलिया, अशोक द्विवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख मैराज सिददीकी महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला पटेल राजेश मिश्रा पिरौना अयूब अंसारी सहित मात्र एक दर्जन ही कांग्रेसी ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे।