Breaking News

रंगोत्सव पर सज गई दुकानें महंगाई का दिख रहा है असर

 

 

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

मोहनलालगंज लखनऊ रंगों का पर्व कहां जाने वाला होलिकोत्सव पर्व गुरुवार को होलिका दहन कर शुक्रवार को रंगोत्सव मनाया जाएगा होली की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है लोग खरीदारी करने बाजारों में पहुंच रहे हैं रंग अबीर गुलाल पिचकारी सहित कपड़ों एवं तरह-तरह की नमकीन सहित अन्य सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है दुकानदारों ने विभिन्न तरह के रंग अबीर गुलाल व कीमती पिचकारीयो सहित होली में बिकने वाले मुखोटे का स्टाक जमा कर लिया है कोरोना के डर से पिछले 2 वर्षों में लोगों ने डर डर कर होली खेली थी लेकिन इस बार कोरोना से मिली राहत और युद्ध स्तर पर हुए टीकाकरण के कारण लोग होली पर्व को पूरी मस्ती से मनाने की तैयारी में जुट गए हैं लोग रेडीमेड कपड़ों सहित अन्य कपड़े खरीद कर सिलवाने में जुट गए हैं वही मोहनलालगंज के रेडीमेड दुकानदार सुजीत सिंह की माने तो इस बार पिछले वर्ष से सामान महंगा हो गया है फिर भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं बाजारों में होली का रंग चढ़ने लगा है जिससे दुकानदारों को भी होली पर्व से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं होली पर्व पर रेडीमेड कपड़ों की बिक्री ज्यादा होती है l *बुलडोजर बाबा मास्क की डिमांड बढ़ी*

 

बाजारों में दुकान सजाएं रंगो के व्यवसायियों ने बताया कि मिकी माउस अनारकली पिट्ठू बैग टैंक मोटू पतलू पब्जी खिलौनों वाली पिचकारी की ज्यादा मांग है इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के मुखोटे की भी काफी खरीदारी हो रही है लोगों के बीच बुलडोजर बाबा मास्क की ज्यादा मांग है रंग बिरंगी पिचकारिया अलग-अलग दामों में उपलब्ध हैं आकर्षक पिचकारिया खासकर बच्चों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं होली के त्यौहार को लेकर बच्चों और युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है मोहनलालगंज नगराम निगोहा खुजौली गोपाल खेड़ा सहित सभी जगहों पर होलिका दहन की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जगह जगह पर लकड़ियों को इकट्ठा किया जा रहा है वही घरों में भी गुजिया पापड़ चिप्स मिठाइयां सहित अन्य पकवान भी बनने शुरू हो गए हैं

 

*महंगाई का असर खाद्य एवं आवश्यक वस्तुएं हुई महंगी* रंगों का पर्व होलिकोत्सव पर बढ़ती हुई महंगाई ने यह पर्व फीका कर दिया है किराना व परचून के व्यापारियों ने बताया कि एक माह में खाद्य व आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है चीनी रिफाइंड डालडा मैदा रवा गरी छुहारा किसमिस चिरौंजी आटा मैदा सूखे मेवे गरम मसाला सहित अन्य खाद्य सामानों के दामों मे बढ़त हुई है खरीददारों ने बताया कि बढ़ी हुई महंगाई ने यह पर्व फीका कर दिया है।

*शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने को लेकर पुलिस सतर्क*

 

कमिश्नरेट मोहनलालगंज की पुलिस भी एसीपी विजय राज सिंह एवं इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न कराने को लेकर बाजारों में मुस्तैद नजर आ रही हैं और लोगों से नशा मुक्त शांतिपूर्ण ढंग से अपनों व अपने परिवार के साथ होली का पर्व मनाने की अपील कर रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

डेनमार्क में हुये वर्ड फायर फाइटर्स गेट पदक विजेताओं का लखनऊ में हुआ स्वागत

  खबर दृष्टिकोण लखनऊ   आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता   लखनऊ- अभिभावक संघ लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!