रिपोर्ट राहुल कुमार
आपको बताते चलें विकासखंड पिसावा की ग्राम पंचायत मूड़ाकला मे पूर्व प्रधान सचिव व खंड विकास अधिकारी ने विकास कार्यों के पैसे को किया बंदरबांट, ग्राम पंचायत वासियों ने प्रधान व सचिव पर लगाए गंभीर आरोप, कि पिछले 5 वर्षों में प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया, गांव में स्वच्छता मिशन को देखते हुए प्रधान द्वारा किसी भी प्रकार की जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया, जिससे हम लोगों को कीचड़ भरी गलियों से गुजरना पड़ता है | और पेयजल की व्यवस्था भी उचित नहीं है, इसलिए हम लोग गंदे पानी मे लगे नल से गंदे पानी से अपने पीने के पानी को निकालते हैं,और अपने बच्चों को पिलाते हैं, प्रधान की कार्यशैली से हम लोगों के दरवाजों पर भरा रहता है | कीचड़ भरा पानी गांव में लगभग 1 साल से सफाई कर्मी साफ सफाई करने नहीं आता है | हम पंचायत वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि लगभग 500 मीटर पूर्व प्रधानी में सीसी रोड व खड़ंजा पांच किया गया था आज भी धरातल पर नहीं उतरा, जिसका पैसा पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी तीनों ने मिलकर किया बंदरबांट,|
