खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में गुरुवार को थाना संदना व आबकारी की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर मंझारी चौराहा के पास ठेका देशी शराब से 2 व्यक्तियों विशाल,निहाल पुत्र हरदयाल निवासी कस्बा व थाना तालगांव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है, जिनके कब्जे से 42 पौव्वा देशी शराब बगैर क्यूआर कोड, 18 टेट्रा पैक क्यूआर कोड सहित इन्जेक्शन से छिदा हुआ, 3 अलग-अलग प्लास्टिक की बोतलों में खुली हुई देशी शराब, 1 सिरिंज, 4 फेवी क्विक सील पैक, 3 खाली फेवी क्विक, 15 रैपर फेवी क्विक बरामद हुई है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
