मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में क्रिकेट टीम में दसवीं व नवीं के छात्रों में धूम मचाते हुए अम्मार ने बल्ले बाजी कर अन्य को पीछे छोड़ दिया देवकली इंटर कॉलेज मोहनलालगंज में हुए क्रिकेट मैच में बल्ले बाज मोहम्मद अम्मार ने शानदार बल्ले बाजी करते हुए कक्षा नौ के कप्तान चित्रसेन की टीम ने बाजी मार ली छात्र मोहम्मद अम्मार ने बल्ले बाजी कर दो छक्के एवम् एक चौका मारकर जहा 26 रन बनाए तो चित्रसेन टीम ने चौदह रन बनाए कक्षा नौ की टीम ने 6 विकेट पर 56 रन बनाए तथा कक्षा दस की टीम के कप्तान अनुराग सिंह की टीम को परास्त करते हुए चौवन रन बनाकर पीछे हो गए अनुराग सिंह ने तीन छक्के एक चौका मारा जिसमे चौबीस रन बनाए कक्षा नौ की टीम दो रन से मैच जीत गई जिसमे मोहम्मद अम्मार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया विजयी टीम में अभिषेक सिंह वैभव यादव सहित खिलाड़ियों में सभी छात्र शामिल थे।