Breaking News

नानी-नतिनी हत्याकांड का आरोपित मुठभेड़ में घायल

 

 

 

आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव में नानी-नतिनी की हत्या करने वाला आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वह घर का चैनल बंद होने से पहले ही घर में लूट के इरादे से घुसा था और विरोध करने पर दोनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।पुलिस के अनुसार सूत्रों से पता चला कि डबल मर्डर से संबंधित एक व्यक्ति अरनौला में कहीं भागने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम चंद्रजीत चौहान निवासी गुवाई बताया। तलाशी में उसके पास से 74 हजार रुपये व मोबाइल बरामद हुआ।उसने बताया कि लूट के बाकी रुपये व मौके से बैरकडीह अमृतगंज स्थित खेत में छिपाया है।उसे लेकर पुलिस बैरकडीह पहुंची, तो वहां से खून सने कपड़े में आठ लाख नब्बे हजार चार सौ रुपये, एक जींस पैंट, जूता व सफेद बनियान व आला कत्ल पहसुल बरामद हुआ। उसी दौरान आरोपित ने पूर्व से छिपाए तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं घुटने में गोली लगी। घटना के अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एडीजी जोन वाराणसी व डीआइजी ने 50-50 हजार, पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरियां 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ । नगर आयुक्त के निदेश पर थाना पारा जोन 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!