Breaking News

चित्रकूट हत्याकांड में नरबलि पूजा के लिए मासूम की बलि

 

 

 

चित्रकूट, । मासूम कन्हैया को नहीं मालूम था कि जिस पड़ोसी चाचा ने 20 रुपये देकर पूजा के लिए नारियल उससे मंगाया है, कि वह पूजा उसके बलि देने के लिए है। हत्यारे चाचा भुल्लू की मासूम पर दीपावली से निगाह थी। उसी समय उसने घर में धन के तीन हंडा गड़े होने का सपना देखा था, लेकिन मौका नहीं लग रहा है।पूछताछ में आरोपित भुल्लू ने जो बताया उसके मुताबिक दीपावली के समय उसे स्वप्न आया था कि घर में तीन हंडा धन गड़ा है, यदि संभावित स्थान पर पूजा पाठ कर किसी नाबालिग की उस स्थान पर बलि दी जाए तो वह धन प्राप्त किया जा सकता है। तभी से उसकी पड़ोसी परिवारिक भाई रामप्रयाग रैदास के नौ वर्षीय बेटे कन्हैया पर नजर थी। आठ मार्च को रामप्रयाग अपनी पत्नी के साथ बच्चों को रत्नावली स्थित दुकान में चले गए थे और उसकी बेटी और बेटा कन्हैया घर पर थे। कन्हैया घर के बाहर खेल रहा था। तभी गड़े धन को निकाल अमीर बनने का फितूर उससे दिमाग में चलने लगा। सपने के अनुसार उनसे कमरे में पूजा की योजना बनाई और कन्हैया को बुलाकर नारियल लाने को 20 रुपये दिए। बताते हैं कि चौगलिया बाजार से मासूम नारियल लेकर पहुंचा तो उसको भी पूजा में बैठा लिया। उस समय उसकी पत्नी दूसरे कमरे में थी। बंद कमरे में पूजा करने के बाद मासूम के सिर पर नारियल रखकर फोडऩे के बहाने ईंट से बार किया। पूरा कमरा मासूम के खून के छींटो से रंग गया। तभी पत्नी पहुंच गई। दोनों ने मिल कर शव को ठिकाने लगाने के लिए एक डिब्बे में भर दिया। कमरे की सफाई कर दी। खून से सने कपड़ों को भी भुल्लू ने छुपा दिया। भुल्लू व उसकी पत्नी उर्मिला शव को ठिकाने लगाना चाहती थी लेकिन उनको मौका नहीं मिला। गुम होने के बाद परिवार उसकी खोज में तो लगा ही था। दूसरे दिन रिपोर्ट होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। घर के आसपास पुलिस का आना जाना था और परिवार भी रात-रात भी खोज रहा था। जिसके कारण शव को ठिकाने नहीं लगा पाए।एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कन्हैया के लापता होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय व क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण में कर्वी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ङ्क्षसह और चौकी सीतापुर प्रवीण कुमार ङ्क्षसह की संयुक्त टीम ने नाबालिग की खोज में लगाई थी। पुलिस को भुल्लू पर शक था। उसके पूछताछ करना चाहती थी लेकिन पिता ने परिवार का हवाला देकर पूछताछ करने से रोक दिया था। यदि उस समय परिवार ने न रोका होता तो घटना का और पहले अनावरण हो जाता। भुल्लू व उसकी पत्नी उर्मिला को जेल भेज दिया गया है। हत्या में प्रयोग की गई ईट भी बरामद कर ली गई है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!