Breaking News

फिरौती की नौ लाख के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

 

गाजीपुर : गहमर कोतवाली पुलिस ने विगत दो मार्च को नाबालिग का अपहरण कर फिरौती लेने वाले तीन अपहरणकर्ता को गहमर पुलिस ने सोमवार को मठिया मोड़ से धर दबोचा। इनके पास से फिरौती के नौ लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। इसका राजफाश पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान की।उन्होंने बताया कि जमानियां कस्बा के लोढ़ीपुर निवासी हशमतुल्लाह अपने पत्नी एवं आठ वर्षीय पुत्र जीशान के साथ थाना क्षेत्र के भदौरा बाजार में अपने एक रिश्तेदार के यहां खतना के कार्यक्रम में आए हुए थे। यहीं से इनके पुत्र जीशान का अपहरण कर लिया गया। पीड़ित ने मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी। गहमर कोतवाल एवं स्वाट टीम को आरोपितों की गिरफ्तारी एवं बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए लगाया गया था। अपहरणकर्ता ने बच्चे के स्वजन से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी गई थी।स्वजन डरकर 15 लाख रुपये अपहरणकर्ता को देकर बच्चे को छुड़ा लिया। इसके बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही थी। सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित गहमर के मठिया मोड़ के पास मौजूद हैं। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर तीन आरोपितों को दबोच लिया। इनके पास से फिरौती के नौ लाख रुपये बरामद किया गया।पकड़े गए आरोपितों की पहचान रौनक उर्फ समीर निवासी जफरपुरा वार्ड नंबर 13 मुहम्मदाबाद, आसिफ अली निवासी आदर्श गांव एवं सनी बिंद निवासी महुआबाग, शहर कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई। इनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपराध को स्वीकार किया और बताया कि इसमें दो और शामिल थे। जिनकी तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!