कानपुर, । गुजैनी हाइवे पर रविवार भोर ट्रक चालक को झपकी आने के कारण बांस लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत ये रही कि हादसे में चालक और क्लीनर मामूली रूप से चुटहिल हुए। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को किनारे करवाया। इस दौरान करीब सात घंटे रामादेवी से भौती हाइवे पर यातायात बाधित था।यातायात पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से ट्रक में बांस लादकर चालक साथी क्लीनर के साथ राजस्थान जा रहा था। रास्ते में रविवार भोर करीब चार बजे गुजैनी हाइवे पर चालक को झपकी आ गई। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत ये रही कि हादसे में चालक व क्लीनर मामूली रूप से चुटहिल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक और क्लीनर को प्राथमिक उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल ले गई।वहीं ट्रक पलटने और हाइवे पर बांस बिखरने से वाहन को लेन से होकर गुजरना पड़ रहा था। कुछ ही देर वाहनों की कतार रामादेवी तक लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तात्याटोपे नगर से डिवाइडर हटाकर सर्विस लेन से वाहनों को गुजरना शुरू की। जिसके बाद भी यातायात सामान्य नहीं हो सका। सुबह करीब 11 बजे क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे करवाया गया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।