Breaking News

भीषण आग से कई होटल और झोपड़पट्टी जलकर राख

 

 

 

लखनऊ, । राजधानी के दुबग्गा इलाके में रिंग रोड पर शुक्रवार देर रात करीब दो बजे सड़क किनारे बने होटल और झुग्गी बस्ती में आग लग गई। आग से करीब आधा दर्जन होटल और झोपड़पट्टी जलकर राख हो गईं। आग की तपिश से होटल में रखे गैस सिलिंडर तेज धमाकों के साथ फटे। घटना से अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने आठ गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।रिंग रोड पर सड़क किनारे झोपड़ी में अरविंद कुमार और विरेंद्र कुमार का होटल है। शुक्रवार देर रात होटल से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आस पड़ोस में राजकुमार, जरीन और अन्य झोपड़ियों में सो रहे लोग बचाव में भाग खड़े हुए। पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी।चौक, हजरतगंज और बीकेटी से दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे। इस बीच आग की तपिश से झोपड़पट्टी और दुकानों में रखे गैस सिलिंडर धमाके के साथ फटने लगे। ताबड़तोड़ हुए धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई। लोग सुरक्षा की दृष्टि से भाग निकले। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया आग की चपेट में आने से छह होटल और झोपड़पट्टी जल गईं। चीफ फायर अफसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। सड़क किनारे बनी झोपड़पट्टी और चाय के होटल जले हैं।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!