लखनऊ। मतदाता जागरूकता के साथ मंगलवार को छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग भी की गई। सुरेन्द्र नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके) व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ अश्विनी कुमार पांडे ने छात्रों और शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं जो इस बार पहली बार वोट डालेंगे उनको मतदाता पहचान पत्र वितरित किया। लोकतंत्र में वोट की ताकत और जीवन में सफल होने के सूत्र बताए। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र पांडे, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर अर्चना सिंह व एनसीसी के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बेस्ट कैडेट दुर्गेश त्रिपाठी मौजूद रहे।