प्रयागराज, । शहर के पश्चिमी छोर पर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के निकट बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों कोखराज के बदलेपुर गांव में घर लौट रहे थे तभी यह अनहोनी हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर भाग गया। दोनों मृतकों के परिवार के लोग दुखद खबर पाकर रोते-बिलखते वहां पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाने पहुंचाया साथ ही शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
