ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के मऊ गांव में स्थित कोहिनूर लान में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने संविधान बचाओ, पीडीए बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी संतोष कुमार जाटव ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों समेत किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाकर केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा और आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीए गठबंधन को मजबूत करते हुए समाजवादी पार्टी को जिताने की बात कही। राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी संतोष कुमार रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी तरुण रावत और जिलाध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी पूर्व जिपंस राज किशोर रावत ‘राजू’ समेत कई वक्ताओं ने बैठक में अपने विचार प्रकट किया। बैठक में विनोद कुमार लोधी जिला सह प्रभारी समेत सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।