कोंच- सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय एवँ मथुरा प्रसाद महाविद्यालय की छात्राओ ने ग्राम जुझारपुरा एवं ग्राम पड़री के प्राइमरी पाठशाला में एक एनएसएस शिविर गुरुवार को आयोजित किया गया।
ग्राम पड़री के प्राइमरी पाठशाला में शिविर के पहले दिन स्वच्छता विषेयक एक गोष्टी हुई जिसमें बोलते हुए छात्रा आयुषी निरंजन ने कहा कि साफ सफाई पर सभी को विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि इससे हमारा जीवन और समाज दोनों का ही करीबी नाता है यदि साफ सफाई रहेगी तो बीमारिया भी दूर रहेगी वही छात्रा गौरवी ने कहा कि अगर जीवन मे सुरक्षित जीना है तो बाहन को धीमा और नियमो के अनुरूप चलाये वही छात्रा फिजा ने कहा कि दौड़ लगाकर और जल्द भाजी में सड़क पार न करें खड़ी गाड़ी के समाने से या बीच से सड़क पार न करें सड़क के किनारे पैदल चलते समय अपने आस पास बाहनों को देखते हुए आगे पड़ते चले छात्रा अंकिता बबेले में कहा कि बाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करे और बाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करें अधिकारी डॉ सरताज खान प्राचार्य टी आर निरंजन,मनोज तिवारी लक्ष्मी,कोमल पटेल,डॉ ब्रजेन्द्र सिंह,राधेश्याम कई लोग मौजूद रहे।