-कुठौंद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े
रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई। आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के खिलाफ सघन चेकिंग के चलते। कुठौंद थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को अष्टधातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के चेकिंग के चलते कुठौंद थाना प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक बलराम शर्मा, दिनेश कुमार कुरील, ओंकार तिवारी व कांस्टेबल संतोष कुमार हदरुख से सिरसा कलार जाने वाले रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से दो दो लोग निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक अष्टधातु की खंडित मूर्ति जिसके तीन टुकड़े थे। उनके पास मिली। जिसपर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उक्त अभियुक्तों ने अपना नाम सफीक पुत्र सिद्धकी निवासी मोहल्ला खटीकान थाना जालौन और कल्लू लंगड़ा पुत्र नूर वक्स निवासी चमन दुबे थाना जालौन बताया। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।