Breaking News

पालीटेक्निक कालेज के मेस में गैस सिलेंडर फटा, 15 झुलसे

 

 

 

बुलंदशहर, । राजकीय पालीटेक्निक कालेज के हास्टल की मेस में सोमवार सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। जलते सिलेंडर को बाहर फेंकने का प्रयास करते समय वह फट गया और आग लग गई। इससे दोरसोइया, एक कर्मचारी व 12 छात्र झुलस गए। आग से काफी सामान जल गया। गनीमत रही, आग मेस में रखे एक व्यवसायिक व एक घरेलू गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। झुलसे छात्र व कर्मचारियों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है।डिबाई तहसील परिसर के पीछे स्थित कालेज के छात्रावास में 55 छात्र रहते हैं। छात्रों के लिए मेस में सुबह सवा आठ बजे रसोइया अजय, चुन्नू व शिवा खाना बना रहे थे। खाना एक छात्र के छोटे देशी गैस सिलेंडर पर बन रहा था। शिवा निवासी ग्राम सिगारपुर थाना महेवागंज लखीमपुर खीरी ने पुलिस को बताया कि अचानक पाइप से गैस रिसने से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगती देख शिवा ने जलता सिलेंडर उठाया और बाहर की ओर भागा। मेस के गेट पर शिवा का पैर फिसल गया और वह गिर गया। इससे सिलेंडर फट गया और गैस फैलने से आग लग गई। आग की चपेट में वहां पहुंचा कर्मचारी त्रिदेव आ गया जबकि शिवा ने भागकर जान बचाई। आग की लपटे देख छात्र मेस की ओर दौड़़े। मेस में फंसे त्रिदेव, चुन्नू व अजय को निकालने के प्रयास में 12 छात्र भी आग में झुलस गए। सभी छात्र व कर्मचारी मेस से बाहर निकलने में सफल रहे। शिवा ने बताया कि मेस के अंदर एक व्यवसायिक व एक घरेलू गैस सिलेंडर भी रखा था। गनीमत रही कि इन सिलेंडर तक आग नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। झुलसे लोगों को सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया। त्रिदेव व तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई गई है। डीएम चंदप्रकाश, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। दोनों अधिकारियों ने अलीगढ़ जाकर छात्रों के उपचार की जानकारी ली। प्रशासन ने सभी छात्रों के उपचार का खुद खर्च उठाने की बात कही है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!