राजस्व टीम ने की मौके की जांच,ग्रमीणों में आक्रोश
ब्यूरो
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
ओमैक्स गर्व बिल्टेक एक बार फिर सवालों के घेरे में है।रायबरेली रोड पर मैट्रो सिटी के विस्तार में ओमैक्स गर्व बिल्टेक पर सैकड़ों आरोप लग चुके हैं।किसानों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों ने ओमैक्स के खिलाफ कई बार आवाज उठाई लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिकायतकर्ताओं में खासा रोष है।मंगलवार को ओमैक्स के द्वारा करवाए जा रहे खनन पर माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि खनन के बाद छोड़े गए खुले गड्ढों में पानी भर जाता है,अब तक इन्हीं गड्ढों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं।कुछ वर्ष पूर्व ओमैक्स में बच्चे की गड्ढे में डूब कर मौत हुई थी और अभी हालही में भी गांधी ग्राम में बच्चे की डूबने से मौत हो गई,जानवरों के डूबने का खतरा भी बना रहता है।खनन कर्ताधर्ताओं के खिलाफ अनगिनत शिकायतों का अधिकारियों पर अबतक कोई असर नहीं पड़ा है जिससे उनके हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।मौजूदा पार्षद द्रौपदी रावत के प्रतिनिधि रामेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ओमैक्स गर्व बिल्टेक बगैर स्वीकृति सरकारी जमीन पर खनन करवा रहा है।माहौल बिगड़ता देख बुधवार को सरोजनी नगर तहसील की राजस्व टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण करने के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की।उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।