Breaking News

कैराना में अवैध पटाखा फैक्टी में विस्फोट,

 

चार लोगों की मौत

 

 

शामली, अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम भीषण विस्फोट हुआ। घटना में वहां काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में तीन बहराइच और एक बागपत का है। मलबा हटाते समय आग भी लग गई। मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और देर रात तक मलबा हटाया। डीएम और एसपी भी मौके पर डटे रहे। घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा।कैराना कस्बे से करीब आधा किलोमीटर दूर पानीपत-खटीमा राजमार्ग से सटे मायापुर रजवाहे के पास शाम करीब पौने पांच बजे अवैध पटाखा फैक्टी में भीषण विस्फोट हुआ और फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला। तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। चौथे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुटा। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और मलबा हटाकर लोगों की तलाश की। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीस साल से यहां अचार बनाया जाता था। कुछ माह पहले ही हरियाणा के पानीपत निवासी राशिद ने यह फैक्ट्री किराए पर ली थी। इसके बाद यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। हादसे में बचे मनव्वर पुत्र बशीर निवासी गांव बेरीडीमा थाना हलदी तथा गुडडू पुत्र जाबिर निवासी बेरडिया थाना हलदी जनपद बहराइच ने बताया कि यहां करीब 25 लोग काम करते थे। शुक्रवार होने की वजह से आज 11 लोग काम पर आए थे। डीएम और एसपी सुकीर्ति माधव मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।प्रशासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक मृतकों में पप्पी निवासी दोघट बागपत, सलमान पुत्र इदरीश व फैमुदीन निवासी बड़ादीनपुर बहराइच और रूमान पुत्र इदरीश निवासी चंपइया थाना हरदी बहराइच शामिल हैं। घायलों में जावेद उर्फ गुड्डू पुत्र वसीम निवासी विद्या कालोनी पानीपन, फरमान पुत्र रहीशुद्दीन निवासी खेकड़ा बागपत, सलमान पुत्र खलील और मोबीन निवासी चंपइया थाना हरदी बहराइच हैं। जोवद व फरमान को पानीपत और सलमान व मोबीन को मेरठ रेफर किया गया है।कैराना में अवैध पटाखा फैक्टी में विस्फोट हुआ है। चार लोगों की मौत हुई और और चार लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फैक्टी मालिक को लेकर अभी संशय बना हुआ है।- जसजीत कौर, डीएम

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!