मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुल्सामऊ में विकास कार्यों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर मौके पर पहुंच कर किए जा रहे विकास कार्यों का हाल जाना, ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय मोहनलालगंज ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिससे ब्लॉक अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में विकास कार्यों को लेकर अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिए। वही मुख्य विकास अधिकारी प्रशासन कर्मचारियों के साथ सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सुल्सामऊ पहुंचे जहां उन्होंने पंचायत घर एवं अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर जानकारी लेकर चर्चा की तो वही उसके बाद ग्राम पंचायत सुल्सामऊ के मजरा बेलहिया खेड़ा पहुंचकर वहां नवनिर्मित एस एच जी उद्यमिता केंद्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ एक बैठक की व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निर्देशित किया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सामाजिक आर्थिक परिवर्तन ला रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण गरीब विशेषकर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों का आर्थिक और सामाजिक दर्जा सुधारने के लिए संकल्पबद्ध है। ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्म विश्वासी, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है।आजीविका मिशन ग्रामीण महिला उत्पादकों को प्रत्यक्ष विपणन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास है ताकि ग्रामीण महिला उत्पादक बिना किसी बिचौलिए के अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें खण्ड विकास अधिकारी निशांत राय ने कहा कि आजीविका मिशन का उद्देश्य सामुदायिक संस्थाओं के वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना और महिला सदस्य वाले परिवारों के आजीविका संसाधनों को मजबूत बनाना है इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे के अलावा सुखराज बन्हा उपायुक्त सतह रोजगार निशांत राय खंड विकास अधिकारी विनय सागर सचिव सपना अवस्थी (ब्लॉक मिशन प्रबंधक), रूपरानी यादव ग्राम प्रधान के साथ-साथ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मोहनलालगंज के समस्त समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं|
