रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई ।।रामपुरा में निर्माण कराया गया है जो अभी इसी भाजपा सरकार में दो साल पहले निर्माण कार्य किया गया था जो आज उसकी स्थिति दयनीय है कोई मानक अधिनियम लागू नहीं किया गया है रपटा जिस जगह बना है वहां पर पहले ही गहराई थी फिर भी और गहराई से रपटा लघु सिंचाई विभाग ने बना दिया गया है जबकि रपटा को पिलर देकर बनना था पर सीमेंट के पाइप डाल कर बजरा एवं मोटी बाली गिट्टी से उसका लेंटर डाला गया है और रेलिंग पिलास्टक के पाइप डाल कर बनाई गई है,जब की जेई रामकुमार पटैरीया की देखरेख में हुआ पर ठेकेदार को दरकिनार करके भाजपा नेताओं ने उसका निर्माण कार्य किया जो कि मानकों को दरकिनार करके निर्माण कार्य किया गया है जिसपर चलना भी दुस्बार हो गया है जब जेई पटैरेया जी हर कार्य में लगे रहते हैं इस रपटें की लागत तैईस लाख रुपए है पर आज दो साल पहले ही जर्जर हो चुका है माननीय मुख्य बिकास अधिकारी महोदय इस कार्य की जांच किसी उच्चाधिकारी से कराये, रपटें की गीरेल कहा गयी है,