बुलंदशहर, । देवर ने विवाहिता से कई बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की। विवाहिता तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके आ गई। इसके बाद पति ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया।कोतवाली देहात में पीडि़त महिला ने दी तहरीर में बताया कि बीस वर्ष पूर्व उसका निकाह क्षेत्र के ही एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही उसका उत्पीडऩ किया जाने लगा। निकाह के बाद उसने एक पुत्र और दो पुत्रियों को जन्म दिया, लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आरोप है कि देवर ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके द्वारा शिकायत करने पर ससुराल में उसका उत्पीडऩ किया जाने लगा। इसके चलते तीनों बच्चों के साथ अलग रहने लगी। बीते दिनों पति उसे छोड़कर गुजरात काम करने चला गया। वहां से पति द्वारा उसे फोन कर अभद्रता की गई और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है, जिसके चलते वह उसकी पुत्री को बेच भी सकता है। कोतवाली देहात प्रभारी संदीप कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, देवर समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



