ख़बर दृष्टिकोण
लखनऊ।एस. के.एक्सपर्ट क्लासेस द्वारा यू. पी बोर्ड के हाइस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम जारी होने पर सम्मान समारोह रखा जिसमें लोकबंधु नर्सिंग ऑफिसर योगाचार्य पं नवीन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया l एस. के एक्सपर्ट क्लासेस की होनहार छात्रा काजल 95%, अरुन 91% तो वही अभिनव ने 85% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया l पं नवीन ने सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l योगाचार्य पं नवीन ने बताया की एस.के एक्सपर्ट क्लासेस के शिक्षक अमन द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा देकर मार्गदर्शन किया गया है l पं नवीन ने अपने उदबोधन द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया और असफल हुए विद्यार्थियों को सांत्वना देकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l
