मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम क्षेत्र के कमालपुर विचलिका गांव में दो दिवसीय बाबा साहब श्यामसुंदर मेजर (चौबे) के नाम से लगने वाला ऐतिहासिक मेला संपन्न हो गया जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से मेला एवं कला कारों द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया गया।कमालपुर विचलिका ग्राम प्रधान माता प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय मेला बाबा साहब श्याम सुंदर मेजर (चौबे) के नाम से लगने वाला ऐतिहासिक मेला है जो विगत कई वर्षों से मेला परंपरागत गांव वालों के सहयोग से आयोजित होता चला रहा है बताया कि मंगलवार व बुधवार को रामलीला का भव्य रूप से मंचन किया गया शाम तीन बजे रामलीला का मंचन शुरू हुआ। बुधवार को कलाकारों द्वारा पहले दृश्य में दिखाया गया कि जब श्री राम को वन जाने की आज्ञा हुई तो लक्ष्मण और सीता भी उनके साथ जाने की जिद करने लगती हैं मंचन के दौरान जब राजा दशरथ द्वारा राम को वनवास सभी श्रद्धालु भावुक हो उठे कलाकारों द्वारा दिखाया गया पाताल लोक में हनुमान जी के हाथों अहिरावण के मारे जाने की लीला का मंचन हुआ। उसके बाद भगवान राम और रावण के बीच युद्ध की लीला का मंचन किया गया। ग्रामीणों द्वारा रामलीला के मंचन को देख सभी दर्शक भावविभोर हो गए।